Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सड़कें जाम हैं, ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है. इसी बीच बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन में जगह नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा किया ट्रेन के गेट नहीं खुलने पर लोगों ने AC बोगी के शीशे तोड़ दिए. जिससे ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लोगों का आरोप है कि भीड़ को लेकर रेलवे की तरफ से कोई तैयारी नहीं की गई जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.