Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में आने वाले देश-दुनिया के संतों और श्रद्धालुओं के लिए संगम नगरी प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं.... जैसे-जैसे महाकुंभ की पवित्र घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मेला अपना आकार लेता जा रहा है। इस बीच प्रशासन हर समभव प्रयास कर रहा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनका अनुभव काफी बेहतर हो। इसी क्रम में इस बार कुंभ क्षेत्र में कई जन आश्रय बनाए जा रहे हैं। जिसमें से एक जन आश्रय बन कर पूरी तरह से तैयार है। जिसकी क्षमता 500 बेड की है। इसी प्रकार से तकरीबन 8 और जन आश्रय सेक्टर 1 से 3 के बीच बने हैं। जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।