Prashant Kishor On Bihar Elections: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने शराबबंदी, बिहार में मुफ्त बिजली, चुनाव आयोग के स्पेशल रिवीजन जैसे मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.हम बिहार की मिट्टी का कर्ज अदा करने आए हैं. इस बात का बहुत दर्द है कि बिहार पीछे हैं. बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रशांत किशोर ने कहा, हम 10 सीटों पर क्या, हम शून्य सीटों के नतीजों के लिए भी तैयार हैं. बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, पूरा पुलिस प्रशासन बालू माफिया को बचाने में लगा है. पूरा पुलिस प्रशासन तो शराबबंदी को रोकने में लगा हुआ है.