Prashant Kishor EXCLUSIVE Interview: बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार के युग के बाद युवा नेताओं के आगे आने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने खुलकर बात रखी. तेजस्वी यादव की काबिलियत के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, तेजस्वी की पहचान लालू यादव के बेटे के तौर पर है. वो नेता होंगे या नहीं, ये बिहार की जनता तय करेगी. चिराग पासवान पर प्रशांत किशोर ने कहा, चिराग रामविलास पासवान के बेटे हैं. चिराग बिहार में और बिहार से राजनीति नहीं करते हैं.