Prashant Kishor EXCLUSIVE Interview: शराबबंदी के विरोध और शराब के खिलाफ अभियान चलाने वाले गांधी जी के पोस्टर के इस्तेमाल के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, गांधी जी ने कब कहा कि शराबबंदी के लिए अलग-अलग राज्यों में कानून बनाया जाए. शराबबंदी सामाजिक प्रयास है. शाकाहारी होना अच्छी बात है, लेकिन मांसाहार के खिलाफ कानून बनाया जाए, ये कहां सही है. बिहार में शराबबंदी कहां है. बिहार में दुकानें बंद हैं और होम डिलिवरी हो रही है.बिहार सरकार का कम से 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.