बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झूठा बताने के ठीक एक दिन बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया. जेडीयू ने प्रशांत किशोर के साथ-साथ पवन वर्मा को पार्टी से निकाल दिया. हाल के दिनों में कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग जारी थी. एक दिन पहले जब नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में रखा था, इसे लेकर भी ट्वीट वार हुआ था. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को झूठा बताया था और कहा था कि, 'मुझे JDU में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में झूठ बोल रहे हैं. अपने ही रंग में रंगने की बेहद खराब कोशिश कर करे हैं. लेकिन अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यह भरोसा करेगा कि अभी भी आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें?'