Patna Firing News: पटना के बोरिंग कैनल रोड पर दिनदहाड़े फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई। नशे में धुत अपराधियों ने एक बलेनो कार से टक्कर के बाद 8 राउंड फायरिंग की। ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद, जो ATS मीटिंग से लौट रहे थे, ने खुद अपराधियों का जीपीओ गोलंबर तक पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए।