Bihar News: बिहार के लोगों सावधान हो जाइए. क्योंकि आपके बिहार में आसमान से मौत बरस रही है! क्या आप जानते हैं कि बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले दो दिन के अंदर 60 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं...कई जख्मी है...जो अस्पताल में तड़प रहे हैं. और बिहार में मचे इस मौसमी कोहराम के पीछे वजह बताया जा रहा है काल बैसाखी को. जिसके नाम से भी अब लोग थर-थर कांप रहे हैं. आखिर क्या है ये काल बैसाखी जो बिहार के लोगों के लिए बन गई काल. आइए जानते हैं. आसान भाषा में