Tejashwi Yadav On Liquor Ban: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इसी कड़ी में अब शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पर तीखा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून से राज्य में 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट बन चुका है. इस कानून से केवल गरीबों को तंग किया जाता है. रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती.