Prajwal Revanna Sex Scandal Case: HD Revanna को जमानत तो मिली, लेकिन शर्ते असामाजिक तत्वों वाली

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में गिरफ्तार प्रज्जवल के पिता HD रेवन्ना (HD Revanna Bail) को बेंगलुरु की Court ने जमानत दे दी है । लेकिन कई शर्तों के साथ, एक शर्त तो ऐसी है जो आम तौर पर असामाजिक तत्वों पर लगाई जाती है । HD रवन्ना JDS के विधायक है । अदालत ने उन्हें आदेश दिया है कि हर महीने के दूसरे रविवार को जांच अधिकारी के सामने सुबह नौ बजे से शाम पाँच बजे के बीच उपस्थित होकर हाजिरी लगाए ये सिलसिला अगले छह महीने तक जारी रहेगा । जब तक आरोप पत्र यानि चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल नहीं हो जाती । पूरी जानकारी के लिए देखें Nehal Kidwai की ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो