Sex Scandal Case में Prajwal Revanna कोर्ट में पेश, SIT ने 14 दिनों की मांगी Remand | Sawaal India Ka

Prajwal Revanna Arrest: यौन शोषण मामले के आरोपी JDS सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को कोर्ट में पेश कर दिया गया है. एसआईटी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी है. इससे पहले प्रज्ज्वल का मेडिकल कराया गया. बीती रात जर्मनी से लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार कर लिया गया था. जिसके बाद उसे SIT दफ़्तर ले जाया गया था. प्रज्जवल रेवन्ना हासन में मतदान पूरा होते ही 27 अप्रैल को ही दिन जर्मनी चला गया था। 

संबंधित वीडियो