Prajwal Revanna के बड़े भाई Suraj Revanna के ख़िलाफ़ FIR, समलैंगिक उत्पीड़न का केस दर्ज

Suraj Revanna Arrested: कर्नाटक में प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके परिवार पर लगे यौन शोषण (Prajwal Revanna Sex Scanadal Case) के गंभीर आरोपों का सिलसिला एक क़दम और आगे बढ़ गया है... प्रज्ज्वल रेवन्ना के बड़े भाई और कर्नाटक में MLC सूरज रेवन्ना पर एक शख़्स ने समलैंगिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है... शुक्रवार को शिकायतकर्ता के ख़िलाफ़ सूरज रेवन्ना ने एक्सटॉर्शन का केस दर्ज कराया था... जिसके बाद शनिवार को हासन ज़िले के होलेनारसीपुरा ग्रामीण थाने में 27 साल के एक युवक ने सूरज रेवन्ना के ख़िलाफ़ समलैंगिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की... पुलिस ने सूरज रेवन्ना के ख़िलाफ़ धारा 377, 342, 506, और R-34 की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।


 

संबंधित वीडियो