Rajasthan में बढ़ रही भारतीय आदिवासी पार्टी की लोकप्रियता, Banswara Dungarpur से सांसद बने Raj Kumar Roat

Rajasthan:  Banswara Dungarpur से 32 साल के राजकुमार रोत दो लाख से अधिक मतों से सांसद चुने गए हैं. उनके सामने महेंद्रजीत मालविया (MahendraJeet Malviya) के रूप में चुनौती थी .पहले Congress और फिर BJP में शामिल हुए मालविया के पीछे तीस साल का राजनीतिक वर्चस्व था. लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी का प्रभाव लगातार इस इलाके में रहा है.

संबंधित वीडियो