प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेस-वे का श्रेय लेने के लिए होड़ मची हुई है. यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह एक्सप्रेस राजनीति का केंद्र बन गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने इसका सांकेतिक उद्घाटन कर दिया है. देखिए पूर्वांचल एक्सप्रेस से आलोक पांडे की रिपोर्ट...