गुजरात के सैरा गांव की 19 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या मामले में अब पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार कुछ लोगों ने 19 साल की उनकी बेटी की एक जनवरी को अपहरण किया था, इसके बाद उसकी लाश पांच जनवरी को पेड़ से लटकी मिली थी. इस मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके बार बार कहने के बाद ही पहले मामला दर्ज कर नहीं किया. पुलिस ने मामला तब दर्ज किया जब पांच जनवरी को उनकी बेटी की लाश मिली. इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.