मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां एक्शन में हैं. मुख्य आरोपी, राजकोट के राजेशभाई खिमजी की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. जांच का केंद्र आरोपी की राजकोट से दिल्ली तक की यात्रा, उसके मोबाइल फोन का डिलीट किया गया डेटा और रास्ते के सीसीटीवी फुटेज हैं. एजेंसियों को शक है कि मोबाइल फोन से हमले के पीछे की साज़िश और असली मकसद का पर्दाफाश हो सकता है.