सिटी सेंटर: 11 मौतों के सबूत खंगालती पुलिस, मुंबई के समंदर से तीन लड़कों के शव मिले

  • 9:29
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2018
दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 मौतों के मामले में पुलिस ने एक बार फिर घर से कई सबूत इकठ्ठा किए. वहीं घर में जो इकलौता बेजुवान मेंबर बचा है उसकी भी हालात में सुधार हो रहा है. वहीं, मुंबई में गुरुवार को समंदर में डूबे 4 लड़कों में से 3 के शव मिल गए हैं. एक शव की तलाश अब भी जारी. मुंबई पुलिस और दमकलकर्मियों के साथ नौसेना और कास्टगार्ड भी तलाशी अभियान में शामिल हैं.

संबंधित वीडियो