नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कानून को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. इस कानून के विरोध को लेकर असम से एक बड़ा खबर आ रही है. असम के नलबाड़ी जिले से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई है. दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए. आरोप है कि इसके बाद ही पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया.