SC/ST ऐक्ट में बदलाव के ख़िलाफ ही दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था. भारत बंद के दौरान हुए बवाल के बाद राजस्थान में 1200 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. राज्य के अलग-अलग थानों में ढाई सौ से ज़्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. लेकिन क्या ये सारी कार्रवाई उन लोगों पर हो रही है जो तोड़फोड़ या हिंसा में शामिल थे? एनडीटीवी ने अलवर के खैरताल शहर में जांच की और नतीजे हैरान करने वाले निकले.