PNB घोटाला : क्‍या कहते हैं गीतांजलि रि‍टेल के पूर्व एमडी संतोष श्रीवास्‍तव

  • 7:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2018
PNB घोटाले के व्‍हीसलब्‍लोअर्स में से एक हैं संतोष श्रीवास्तव जो गीतांजलि रिटेल के पूर्व एमडी भी रहे हैं. ये उन पांच लोग में शामिल हैं जो हर एजेंसी को लिख रहे थे, धमकियां सुन रहे थे, जिंदगी दांव पर लगाकर शिकायत कर रहे थे. अगर तब सुन लिया गया होता तो पंजाब नेशनल बैंक को 11,300 करोड़ का नुकसान न उठाना पड़ता. उन्‍होंने NDTV से बातचीत में इस घोटाले से जुड़ी कई बातें बताईं.

संबंधित वीडियो