मेहुल चौकसी के घर के दरवाजे पर लगा नोटिसों का अंबार

पीएनबी घोटाले के फरार आरोपी मेहुल चौकसी को भारत लाने की कोशिश जारी है. 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का ये भगोड़ा मुम्बई में मालाबार हिल में गोकुल अपार्टमेंट में रहता था. उसके भागने के बाद से घर बंद है. 9वें और दसवें मंजिल पर डुप्लेक्स फ्लैट के दरवाजे पर नोटिसों का अंबार लगा है. आलम ये है कि नोटिस लगाने के लिए अब जगह ही नहीं बची है. देखिए हमारे सहयोगी सुनील सिंह की रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो