पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के लाखों ग्राहकों को इस वक्त जिस पाबंदी का सामना करना पड़ा रहा है उसके लिए बैंक का मैनेजमेंट ज़िम्मेदार है. आर बी आई की प्राथमिक जांच में बैंक के एम डी जॉय थॉमस ने खुद आर बी आई को लिखे पत्र में कबूला है कि HDIL को दिए कर्ज की जानकारी जानबूझ कर छुपाई गई. PMC बैंक ने सिर्फ HDIL ग्रुप की कंपनियों को 73 फीसदी कर्ज दिया था. सिर्फ कर्ज दिया ही नहीं बल्कि छुपाने के लिए फर्जीवाड़ा भी किया. जिसका खामियाजा अब बैंक के खाताधारक भुगत रहे हैं. खुद बैंक के एम डी ने RBI को लिखे खत में एन पी ए छुपाने की बात कबूली है.