इस्राइल दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने हाइफ़ा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. 1918 में पहले विश्वयुद्ध के दौरान कई भारतीय सैनिक तुर्की की सेना से लड़ते हुए शहीद हुए थे. पीएम मोदी के साथ इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी थे. इस मौक़े पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने शहीदों की याद में एक स्मारक का भी अनावरण किया. बाद में प्रधानमंत्री मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू वहां मौजूद भारतीय सैनिकों के बीच पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया और साथ में फोटो भी खिंचाई.