PM मोदी का US दौरा : न्यूयार्क में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर आज न्‍यूयॉर्क पहुंचे. न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने दो ट्वीट किए हैं, इनमें से एक ट्वीट में उन्‍होंने अपने न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बारे में बताया है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में विचारकों के साथ बातचीत और योग दिवस सहित विभिन्‍न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं. साथ ही दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने अपना एक इंटरव्‍यू साझा किया है. इससे पहले, पीएम मोदी का अमेरिका पहुंचने पर शानदार स्‍वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे. 

संबंधित वीडियो