प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे रेल रोड ब्रिज का उद्घाटन किया. 4.94 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर बोगीबील से ट्रेन और गाड़ियां दोनों गुज़र सकेंगी. ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल की वजह से असम के तिनसुकिया से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन पहुंचने में 10 घंटे का समय बचेगा. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिज पर पैदल चलते हुए लोगों का अभिवादन किया. ब्रिज के नीचे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. वहां खड़ी ट्रेन से भी लोग हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. बाद में पीएम ने अपनी गाड़ी से ब्रिज का जायज़ा लिया.