प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि उत्पादों की बिक्री से संबंधित बाधाओं को दूर करने की जरूरत को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को राज्यसभा मे पढ़ते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा रिकार्ड उत्पादन के बावजूद कृषि क्षेत्रों में समस्याएं बनी हुयी हैं और उनका समाधान मिलकर खोजना होगा. हो सकता है कि आप मुझसे सहमत न हो लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तो सहमत होंगे, जिन्होंने कृषि उत्पादों की बिक्री से संबंधित बाधाओं को दूर करने की वकालत की थी.