Bihar Politics: आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से बात की...वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संवाद किया..बात जनभागीदारी की थी..योजनाओं की थी...बिहार चुनाव को लेकर तैयारियों की थी...लेकिन चुनावी सभा के आखिर में उस मुद्दे पर आ गए..जो इस वक्त बिहार की सियासत का केंद्र बिंदु बना हुआ है...कुछ दिन पहले दरभंगा में कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी को मां की गाली दी गई थी.