PM Modi: George Koovakad को Cardinal नियुक्त किया जाना देश के लिए खुशी और गर्व की बात

  • 0:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2024

Archbishop George Koovakad: PM Modi ने केरल (Kerala) के आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकड (George Koovakad) को कार्डिनल के रूप में पदोन्नत किए जाने को भारत के लिए गर्व का क्षण बताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकड को परम पूज्य पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल बनाया जाएगा." आर्कबिशप कूवाकड केरल के कोट्टायम में चांगनाचेरी मूड लूर्डे माथा कैथोलिक चर्च के पादरी हैं. वह केरल के पहले पादरी हैं जो कार्डिनल बन रहे हैं. इससे पहले राज्य से जो पांच कार्डिनल हुए हैं, वे सब बिशप थे.