प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा सुरक्षा बल (Border Security Forces) और भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों संग दीवाली मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच गए हैं. वहां वो जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं. पीएम मोदी ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए लोंगेवाला के ऐतिहासिक युद्ध को याद करते हुए कहा कि यहां भारतीय जवानों ने इतिहास लिखा था. पीएम ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित किया था कि भारतीय सैन्य संगठन के सामने कोई भी शक्ति टिकने वाली नहीं. जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोंगेवाला युद्ध के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. पूरा देश वीरों की गाथा सुनकर गौरवान्वित होगा. उन्होंने कहा कि अपने वीर सपूतों पर भारत माता को गौरव है. पीएम ने इस मौके पर राष्ट्र सुरक्षा में जुटे जवानों को नमन किया.