PM Modi EXCLUSIVE Interview On NDTV: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उनसो ममता बनर्जी के एक्साइरी वाले बयान के बारे में भी पूछा गया. इस पर पीएम ने जवाब देते हुए कहा कि कार्यकाल जून तक ही है, फिर तो नई सरकार बनेगी. साथ हूं उन्होंने कहा कि मैं तो काशी का अविनाशी हूं.