PM Modi Donald Trump Meeting: ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात पर पूरी दुनियी की नजर टिकी थी. यहां पर टैरिफ से लेकर युद्ध और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से मिले और आपसी सहयोग की बात की मगर इस मीटिंग में भारत के लिए क्या खास रहा समझें एक्सपर्ट्स से..