PM Modi Donald Trump Meeting: राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी और ट्रंप की ये पहली मुलाकात थी. अपने 36 घंटे के इस संक्षिप्त दौरे में पीएम मोदी ने ना केवल ट्रंप बल्कि टीम के कई महत्वपूर्ण लोगों से बात की. दोनों नेताओं की बातचीत में आपसी महत्व के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. ट्रेड, टैरिफ, टेरेरिज्म, रक्षा, वैश्विक शांति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ये यात्रा भले ही छोटी थी...लेकिन मुलाकात असरदार रही. टैरिफ और रक्षा सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों ने फ्रेमवर्क तैयार करने पर सहमति जताई और आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त संदेश दिया. इस दौरे का पूरा निचोड़ इस वीडियो में आप समझ सकते हैं.