8 जनवरी को देश के 33 राज्यों समेत केंद्र शासित प्रदेशों में किए गए सबसे बड़े ड्राई रन के बाद अगले कुछ दिनों में कोरोना के टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो जाएगा. टीकाकरण में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको वेटिंग एरिया में इंतजार करना होगा. फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाना होगा. इसके बाद आपको कोरोना का टीका लगाया जाएगा. टीका लगाने के बाद आपको आधा घंटा ऑब्जर्वेशन एरिया में बिठाया जाएगा. ताकि टीके का कोई दुष्प्रभाव हो तो उससे निपटा जा सके और सरकार को भी सूचित किया जा सके.