मुंबई के बीकेसी जंबो कोविड फैसिलिटी सेंटर को वैक्सीन सेंटर में बदला जा रहा है. बता दें कि कोविड मरीजों के मुंबई का सबसे बड़ा अस्पताल रहा है. बीकेसी कोविड जंबो फैसिलिटी के डीन डॉ राजेश डेरे ने कहा कि ‘'कल ही हमको बताया है कि बीकेसी का जो सेंटर है वहां कम से कम 15 यूनिट वैक्सीनेशन शुरू हो रही है जो किसी सेंटर में मेरे हिसाब से मुंबई भर में सबसे ज़्यादा है, और इसको दो शिफ्ट में चलाने के लिए बोला है. उसके बाद ज़रूरत पड़ी तो 24 घंटे भी चला लेंगे.''
उन्होंने बताया कि जो भी लोग कोविड ऐप पर वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर्ड होंगे. एंट्रेंस गेट के पास कंफर्म किया जाएगा कि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति का सही से रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं. उसके बाद उनकी एंट्री कराई जाएगी. उनको वेटिंग एरिया में रूकना होगा। जिसमें 50 लोगों की क्षमता है. उसके बाद टोकन सिस्टम के जरिए लोगों को अलग अलग वैक्सीन बूथ पर भेजा जाएगा.