आज 8 जनवरी को देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया का ड्राई रन चल रहा है. साथ ही वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इससे पहले 2 जनवरी को देश के 116 जिलों में ड्राई रन किया गया था. जिसमें तैयारियों का परखा गया था. पिछले साल 28 दिसंबर को भी चार राज्यों में ड्राई रन किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि 13 जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.