नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ. पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO में कर्मचारियों को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने PMO को पावर सेंटर नहीं, बल्कि पीपुल सेंटर की तरह डेवलप करने की बात कही. उन्होंने कहा, "मेरी कोशिश रही है कि PMO सेवा का अधिष्ठान होना चाहिए. PMO पीपुल्स PMO होना चाहिए. ये मोदी का PMO नहीं हो सकता."