PM Modi Bihar Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में थे। भागलपुर में उन्होंने किसानों के सम्मान निधि देने के साथ बिहार को कई परियोजनाएं सौगात में दी। लेकिन चुनावी साल में पीएम मोदी के बिहार जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला सीएम बताने से राजनीति में कई गणित जोड़े घटाए जा रहे हैं। वो हम आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले देखिए कि बिहार में पीएम मोदी के रोड शो से लेकर कार्यक्रम में उमड़ी भीड के बीच क्या है चुनाव के लिए मोदी का बिहार प्लान।