पीएम नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' कार्यक्रम में 9 करोड़ किसानों को 18,000 हजार करोड़ रुपये वितरित किए. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'सभी देशवासियों को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि क्रिसमस का ये त्योहार विश्व में प्रेम, शांति और सद्भाव का प्रसार करे. अटल जी ने एक पूर्व प्रधानमंत्री को याद दिलाया था कि जब रुपया चलता है तो किसी के हाथ में नहीं लगता है, वो धीरे-धीरे जेबों में चला जाता है. अब रुपया किसी के हाथ नहीं लगता है, जो दिल्ली से रुपया निकलता है, वह सीधे बैंक खातों में जाता है. प्रधानमंत्री किसान योजना निधि इसका उत्तम उदाहरण है.'