अरुणाचल प्रदेश के वांचो जनजाति की फेमो मनहम बनीं सिलाई नायिका, गरीबी-बेरोजगारी के खिलाफ जीती लड़ाई

  • 1:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2021
फेमो इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एसोसिएशन की मदद से उषा सिलाई कार्यक्रम में जुड़ीं. फेमो और उनके आदिवासी छात्र सिलाई स्कूल के माध्यम से गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई जीतने में लगभग कामयाब रहे हैं. अब फेमो अपनी कमाई से कुछ पैसे बचा भी लेती हैं.

संबंधित वीडियो