उषा भारतीय ग्रामीण खेलों की गुमनाम दुनिया को कर रही है पुनर्जीवित

  • 22:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2022
[Brand Amp] केरल के कलरीपयट्टू, मध्य प्रदेश के मल्लखंबा से लेकर पंजाब के किला रायपुर के ग्रामीण खेलों तक, उषा सिलाई स्कूल ने महिलाओं के बीच भूले-बिसरे पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक खेलों के विविध प्रकार को बढ़ावा देने और फिर से परिचित कराने के लिए संगठन कई खेल आयोजनों को एक साथ रख रहा है. 

संबंधित वीडियो