उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम ने 2015-16 में 'एडॉप्ट ए सिलाई स्कूल' पहल शुरू की. किसी भी देश में रहने वाले संभावित व्यक्तिगत दाताओं और ग्रामीण भारतीय महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में विश्वास करने वालों के साथ यह पहल शुरू की गई. उषा के अनूठे कार्यक्रम से देश भर की कई महिलाओं को लाभ हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान जिन 54 सिलाई स्कूलों को गोद लिया गया है, वे इस कार्यक्रम द्वारा प्रदान किए गए अवसरों की बदौलत महामारी का सामना करने में सक्षम हो सके.