पेट्रोल और डीज़ल के दाम देश के बड़े हिस्से में 5 रुपये कम होने जा रहे हैं. ढाई रुपये की राहत केंद्र ने दी है और ढाई की राहत कई राज्य सरकारों ने. कुछ देर से ही सही, लेकिन एक्साइज़ और वैट में कटौती से मिले इस फ़ायदे से लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन सवाल भी कर रहे हैं. उधर, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में 80 फीसदी आरक्षण दिल्ली वालों के लिए लागू कर दिया है. इससे बाहर के लोग नाराज़ हैं, लेकिन दिल्ली वाले इसको अच्छा फैसला बता रहे हैं. जबकि बाहर के मरीजों का बोझ अब दूसरे अस्पतालों पर आ पड़ा है जो इसके लिए तैयार नहीं.