श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालवेगया पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा, जो 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में गोटाबाया राजपक्षे से हार गए थे, राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार हैं. एनडीटीवी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में प्रेमदासा ने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो पहला कदम "मातृभूमि के लोगों के लिए समृद्धि को वापस लाना" होगा.