शोपियां फायरिंग केस में केंद्र सरकार ने मेजर आदित्य के समर्थन में अरजी दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस अर्जी में सरकार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की इजाजत के बिना सेना के किसी अफसर पर एफआईआर या कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. जम्मू- कश्मीर में आतंकी और देश विरोधी ताकते हैं जिनके पास आधुनिक हथियार हैं.