भारतीय सेना ( Indian Army) ने 18 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Jammu and Kashmir's Shopian) में हुए 'विवादित' एनकाउंटर (controversial encounter)मामले में शामिल जवानों को दोषी माना है. सेना ने कहा है कि आरोपी जवानों पर आर्मी एक्ट के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा रही है. सेना ने अपनी जांच में पाया है कि उन जवानों ने अफस्पा (AFSPA) के दायरे का भी उल्लंघन किया है. इस एनकाउंटर में तीन आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था. दूसरी ओर स्थानीय लोगों और परिजनों ने आरोप लगाया था कि 'कथित एनकाउंटर' में मारे गए तीनों लोग भाई थे और शोपियां में श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे.