शोपियां मुठभेड़ में मारे गए अज्ञात आतंकी या लापता भाई?

  • 5:14
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2020
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में 17 जुलाई में हुई मुठभेड़ में तीन लोगों की मौत हुई थी. तीनों को अज्ञात आतंकी बताकर दफना दिया गया था, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मरे गए तीनों लोग क्या अज्ञात आंतकी है या लापता भाई हैं. वहीं राजौरी के एक परिवार ने तीनों को अपना बेटा बताया है, परिवार के दावे के बाद अब सेना ने मामले में जांच बैठा दी है. अब डीएनए जांच के आधार पर तीनों की पहचान की जाएगी.

संबंधित वीडियो