चक्रवात ताउते के कारण बार्ज पी 305 पर फंसे जिन 184 लोगों को भारतीय नौसेना ने बचाया है, उनमें से 125 को लेकर INS कोच्चि मुंबई पहुंचा. एक एक करके सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया. इस हादसे से बचकर बाहर निकले कुछ लोगों से सुनील सिंह ने बात की, उन्होंने बताया कि वह एक लाइफ जैकेट के सहारे 12 से 14 घंटे तक तूफान के बीच में रहे. सर्टिफिकेट से लेकर अहम दस्तावेज तक पानी में डूब गए.