Assam Coal Mine Rescue: असम में पानी में डूबी कोयला खदान में फंसे मजदूरों की खोज का ये चौथा दिन है। दीमा हासाऊ के इस इलाक़े में ये आसान काम नहीं है। खान से पानी लगातार निकाला जा रहा है, लेकिन कम होने का नाम नहीं ले रहा। खान के भीतर कुछ दिखाई नहीं दे रहा। खान का कोई नक्शा तक नहीं है जिससे पता चल सके कि लोग कहां फंसे हो सकते हैं। फंसे हुए मज़दूरों के परिवारों का बुरा हाल है। रत्नदीप चौधरी और संजय चक्रवर्ती की रिपोर्ट। #AssamEmergency