असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान से अब तक 4 श्रमिकों के शव निकाले गए. श्रमिक खदान में अचानक पानी भर जाने के चलते फंस गए थे. खदान का पानी तेजाबी होने के चलते बचाव अभियान में बहुत मुश्किलें आईं. नागपुर से हाई कैपेसिटी पंप मंगाए गए तब जाकर पानी निकालने का काम शुरू हुआ.