Bengaluru Water Crisis: जल संकट का आसान समाधान, फिर भी क्‍यों होना पड़ रहा परेशान |Khabron Ki Khabar

  • 6:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024
बेंगलुरु (Bengaluru) में जल संकट (Water Crisis) गहराता जा रहा है. 1 करोड़ 30 लाख आबादी वाले देश के सिलिकॉन वैली के खस्ताहाल इंफ्रास्ट्रक्चर का यह बड़ा उदाहरण है. वैज्ञानिकों ने साबित किया है कि शहर की आधी झीलों की अगर मरम्मत करा दी जाए तो पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन राजनेता सुनते कहां हैं. बेंगलुरु में लोगों के हाथों में बाल्टियां, सूखे नल, टैंकर्स और झील के सतह पर आईं दरारों के दृश्‍य बेहद आम हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि अब सरकारी अस्पतालों में हवा से पानी बनाने की मशीन लगाई गई है.

संबंधित वीडियो